प्रधानमंत्री ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी
प्रधानमंत्री ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी
Meena Pandey | Updated on:7 Feb 2022 12:55 PM IST
X
प्रधानमंत्री ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है।
एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा;
"युवा क्रिकेट खिलाड़ियों पर बहुत गर्व है। आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतने के लिए भारतीय टीम को बधाई। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बहुत धैर्य दिखाया है। उच्चतम स्तर पर उनका शानदार प्रदर्शन दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित और सक्षम हाथों में है।"
https://twitter.com/narendramodi/status/1490154355361599488?ref_src=twsrc^tfw|twcamp^tweetembed|twterm^1490154355361599488|twgr^|twcon^s1_&ref_url=https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1795899
Next Story