विराट की बदौलत प्रयाग जिमखाना फाइनल में

  • whatsapp
  • Telegram
विराट की बदौलत प्रयाग जिमखाना फाइनल में
X

प्रयागराज। विराट जायसवाल के बहुमुखी खेल (69 रन एवं दो विकेट) से प्रयाग जिमखाना क्लब ने जय सेल्स वॉरियर्स को 8 विकेट से हराकर कालीदास मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली जहां उसका मुकाबला आरएनपी ग्रुप से 26 जनवरी को होगा।

दौलत हुसैन मैदान पर सोमवार को खेले गए मैच

में टॉस हारकर जय सेल्स वॉरियर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन (प्रथम मिश्र 42, शुभम चौधरी 38, मो. मुदस्सिर 31 नाबाद, अंशुमान पांडेय 30, विराट जायसवाल व शाश्वत मिश्र दो-दो, अमर काला, इश्तियाक अली एवं शुभ शर्मा एक-एक विकेट) बनाए।

जवाब में प्रयाग जिमखाना ने 19 ओवर में 2 विकेट पर 169 रन बना लिए। विराट जायसवाल ने 69, यादवेंद्र सिंह यादव ने 46 और मनु राजा ने सिर्फ 16 गेंद पर पांच छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेली। यादवेंद्र सिंह और विराट जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 12 ओवर में 101 रन जोड़े। जय सेल्स के लिए अंशुमान पांडेय ने दोनों विकेट लिए।

विराट जायसवाल को दौलत हुसैन कॉलेज के प्रधानाचार्य हबीबुर्रहमान एवं कोषाध्यक्ष अमित यादव ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

Next Story
Share it