पृथ्वी शॉ ने 24 गेंद पर खेली करियर की बेस्ट पारी, कोलंबो में किया धमाका

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
पृथ्वी शॉ ने 24 गेंद पर खेली करियर की बेस्ट पारी, कोलंबो में किया धमाका

पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विफल रहे थे और इसी कारण उन्हें टीम से बाहर जाना पड़ा था लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उन्होने दमदार बल्लेबाजी की। श्रीलंका के खिलाफ रविवार को खेले गए पहले वनडे में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने जिस तरह की बल्लेबाजी की थी उसने सभी का ध्यान उनकी तरफ खींचा। हालांकि अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 43 रनों पर आउट हो गए। उन्होंने महज 24 गेंदों में 179.16 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 43 रनों की धुआंधार पारी खेल डाली। इस दौरान पृथ्वी शॉ के बल्ले से 9 चौके निकले।

उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 17 महीने पहले भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ माउंट मोंगानुई में खेला था। उसी साल दिसंबर में उन्होंने आखिरी बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला था। पृथ्वी शॉ अब 4 वनडे मैचों में 127 रन बना चुके हैं।भारत ने कोलंबो में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से मात दी।

इस मुकाबले में शिखर धवन ने नाबाद 86 रन जबकि ईशान किशन ने 42 गेंदों पर 59 रनों की तूफानी पारी खेली। ईशान ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े।

Next Story
Share it