टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी पंजाब, आर आर की हुई तेज शुरुआत

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी पंजाब, आर आर की हुई तेज शुरुआत

मैच की शुरुआत पंजाब के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के साथ हुई। RR का स्कोर चौथे ओवर तक बिना किसी नुकसान के 40 रन है। टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और एविन लेविस बल्लेबाजी कर रहे हैं।

इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी, वह पॉइंट्स के मामले में चौथे स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस की बराबरी कर लेगी। मुंबई के अभी 8 मैचों में 8 अंक हैं, वहीं राजस्थान (7 मैच) और पंजाब (8 मैच) के 6-6 अंक हैं। हालांकि, मुंबई से चौथा स्थान छीनने के लिए दोनों को बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी। मुंबई का नेट रन रेट -0.071 है। राजस्थान का नेट रन रेट -0.190 और पंजाब का नेट रन रेट -0.368 है।

दोनों टीमों में सिक्सर किंग बनने की होड़

IPL के इस सीजन में दोनों टीमों की ओर से जमकर सिक्सर लगाए गए हैं। पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने अब तक 57 छक्के जमाए हैं। राजस्थान के बल्लेबाज भी ज्यादा पीछे नहीं हैं और 52 छक्के जमा चुके हैं। 2021 सीजन में डेथ ओवर्स में रॉयल्स की टीम सिक्सर जमाने के मामले में सबसे आगे है। डेथ ओवर्स में इस टीम की ओर से 20 छक्के जमाए जा चुके हैं।

Next Story
Share it