शोएब-पार्थ की बदौलत एबीआईसी फाइनल में
प्रयागराज। शोएब खान (72 रन एवं दो विकेट) और पार्थवर्धन (77 रन एवं एक विकेट) के खेल से एंग्लो बंगाली इंटर कालेज (एबीआईसी) ने भवम एकादश को एक रन से...
A G | Updated on:28 Nov 2021 6:54 PM IST
X
प्रयागराज। शोएब खान (72 रन एवं दो विकेट) और पार्थवर्धन (77 रन एवं एक विकेट) के खेल से एंग्लो बंगाली इंटर कालेज (एबीआईसी) ने भवम एकादश को एक रन से...
प्रयागराज। शोएब खान (72 रन एवं दो विकेट) और पार्थवर्धन (77 रन एवं एक विकेट) के खेल से एंग्लो बंगाली इंटर कालेज (एबीआईसी) ने भवम एकादश को एक रन से हराकर एसएआर जयपुरिया अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली।
एबीआईसी ने रविवार को अपने मैदान पर खेले गये पहले सेमीफाइनल में 25 ओवर में 3 विकेट पर 185 रन (पार्थवर्धन 77 नाबाद, शोएब खान 72, अभिजीत सिंह 2/45) बनाये। जवाब में भवम एकादश की टीम 25 ओवर में 8 विकेट पर 184 रन (इशान सिंह 64, आदेश 44, वीर प्रताप 27 नाबाद, शोएब खान 2/30, सागर यादव, अरमान खान एवं पार्थवर्धन एक-एक विकेट) ही बना सकी।
Next Story