विकास खण्ड सिंहपुर के मैदान में किया गया खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आज दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को विकास खण्ड सिंहपुर के दांदूपुर खेल मैदान* में *खण्ड स्तरीय...


युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आज दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को विकास खण्ड सिंहपुर के दांदूपुर खेल मैदान* में *खण्ड स्तरीय...
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आज दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को विकास खण्ड सिंहपुर के दांदूपुर खेल मैदान* में *खण्ड स्तरीय पुरूषों/महिलाओं की खुली ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय ब्लाक प्रमुख 'अंकित पासी' के द्वारा किया गया। जिसमें वालीबाल, कबड्डी, दौड़ व लम्बी कूद* आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 'कबड्डी' प्रतियोगिता में पूरे सर्वजीत सिंह तथा 'वालीबाल' में इन्हौना को विजेता घोषित हुए।
'100 मीटर दौड़ बालक वर्ग' में रवि कुमार को प्रथम स्थान तथा '100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग' में विमलेश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। '1500 मीटर दौड़ बालक वर्ग' में बृजेन्द्र प्रताप सिंह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का समापन जिला पंचायत सदस्य कौशलेन्द्र सिंह (बन्टी) तथा 'अमित कुॅवर सिंह' द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया।
इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अंकित पाण्डेय कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजन में राम सागर गुप्ता, मो0 जसीम, राम चन्द्र सिंह, शुभम पाण्डेय, प्रान्जल तिवारी (मोनू) ग्राम प्रधान दांदूपुर का विशेष सहयोग रहा।