खेल प्रतियोगिताओं से आता है प्रतिभागियों में निखार- राकेश प्रताप सिंह

  • whatsapp
  • Telegram
खेल प्रतियोगिताओं से आता है प्रतिभागियों में निखार- राकेश प्रताप सिंह
X

खेल की प्रतियोगिताओ से प्रतिभागियों की प्रतिभा में निखार आता है । इसके साथ ही खेलों से आपसी प्रेम व भाईचारे की भावना के साथ ही राष्ट्रीय समर्पण की भावना विकसित होती है ।इतना ही नहीं प्रतियोगिता से खिलाड़ियों का शरीर व मन मस्तिष्क भी स्वस्थ होता है ।इसलिए खेल चाहे जैसा भी हो विशेष तौर से युवा वर्ग को उसमें प्रतिभाग करना चाहिए । उक्त बातें स्थानीय कस्बा स्थित सब्जीमंडी सगरा पर स्वर्गीय राजकरण यादव की स्मृति में ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दौरान कार्यक्रम के आयोजक सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह जिला पंचायत सदस्य उदय राज यादव व महिला सभा की पूर्व जिलाध्यक्ष शहला शाहिद ने प्रतिभागी टीमों से परिचय करते हुए कही । वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य उदयराज यादव ने फीता काटकर किया ।

गौरीगंज नगर पालिका के सभासद रहे स्वर्गीय राजकरण यादव की स्मृति में स्थानीय सब्जी मंडी सगरा में ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ पूरे परवानी व पूरे ताज के बीच हुआ जिसमे पूरे परवानी ने टॉस जीतकर सर्विस की ब्लॉक स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में पूरे परवानी पूरे ताज भारत पब्लिक स्कूल अनखरा शिवा तिवारी चितईपुर औरंगाबाद पलिया पूरब पूरे काजिम अली रसूलाबाद मझगवां हाजीगंज सहित कुल 16 टीमों के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए जिला पंचायत सदस्य उदयराज यादव ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है यह न केवल हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि वर्तमान में खेल को अच्छे कैरियर के रूप में भी देखा जाता है खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए ।प्रतियोगिता का फाइनल मैच रसूलाबाद व हाजीगंज के मध्य खेला गया जिसमें रसूलाबाद की टीम विजई रही ।प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए सपा विधायक राकेश सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न खेलों में योगदान देने वाले पुराने खिलाड़ियों को माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।वॉलीबॉल प्रतियोगिता के निर्णायक मेराज हुसैन बंमबहादुर यादव कीर्तिपाल सिंह राम भवन यादव व राज किशोर सिंह एवं स्कोरर सुमित कौशल रहे ।प्रतियोगिता में जिला पंचायत सदस्य धर्मेश धोबी सत्येंद्र सिंह पूर्व प्रमुख डी के श्रीवास्तव राम मूर्ति सिंह परिहार शैलेन्द्र प्रताप सिंह विवेक दुबे संतोष यादव रमेश ओझा प्रभात सिंह महेंद्र तिवारी बलराम यादव वंशराज सिंह बशीर अहमद मनीष शर्मा प्रधान संघ अध्यक्ष अमरेश प्रताप सिंह नफीस अहमद पूर्व प्रधान राजकुमार यादव अजय सिंह पिंटू सिंह विजय यादव सभासद हसन उल्ला अभय सिंह युसूफ दारा सिंह बिंदु मिश्रा सहित अन्य गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि रहे।

Next Story
Share it