स्पोर्ट्स पॉइंट और प्रयाग जिमखाना विजयी कलाम और अमर काला बने मैन ऑफ द मैच
प्रयागराज। स्पोर्ट्स पॉइंट और प्रयाग जिमखाना ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर कालीदास स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये।स्पोर्ट्स...


प्रयागराज। स्पोर्ट्स पॉइंट और प्रयाग जिमखाना ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर कालीदास स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये।स्पोर्ट्स...
प्रयागराज। स्पोर्ट्स पॉइंट और प्रयाग जिमखाना ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर कालीदास स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये।
स्पोर्ट्स पॉइंट के अब्दुल कलाम (31 रन एवं दो विकेट) और प्रयाग जिमखाना के अमर काला (20 रन एवं 13 रन देकर पांच विकेट) ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।
दौलत हुसैन मैदान पर मंगलवार को पहले मैच में स्पोर्ट्स पॉइंट ने 20 ओवर में 173 रन (अब्दुल कलाम 31, शाहबाज़ 30, विकास पाल 25, रजनीश व ध्रुव प्रताप दो-दो विकेट) बनाकर आरएनपी ग्रुप को 20 ओवर में 170 रन (अनुज सिंह परिहार 61, सौरभ त्रिपाठी 46, अभिषेक तिवारी व अब्दुल कलाम दो-दो विकेट) पर समेटा। कलाम मैन ऑफ द मैच रहे।
दूसरे मैच में किशोरी लाल क्लब को 16.5 ओवर में 103 रन (वकार रिज़वान 34, राघवेंद्र राय 25, अमर काला 5/13, विराट जायसवाल व शुभ शर्मा दो-दो विकेट) पर समेटकर प्रयाग जिमखाना 13.2 ओवर में 3 विकेट पर 106 रन (यादवेंद्र सिंह 64, अमर काला 20 नाबाद, संदीप, केशव व अजय एक-एक विकेट) बना लिए। अमर काला को पूर्व क्रिकेटर हसीब अहमद एवं इविवि टीम के पूर्व कप्तान शमशेर अली ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।