स्पोर्ट्स पॉइंट और शिवपुर क्लब विजयी

  • whatsapp
  • Telegram
स्पोर्ट्स पॉइंट और शिवपुर क्लब विजयी
X

प्रयागराज। गौरव पाठक के अर्धशतक (78 रन, 30 गेंद, नौ चौके, छह छक्के) से स्पोर्ट्स पॉइंट और मार्कण्डेय चौरसिया की अचूक गेंदबाजी (3.5-2-05-4) से शिवपुर क्रिकेट क्लब ने जीत दर्ज करके कालीदास मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये।

दौलत हुसैन कॉलेज मैदान पर गुरुवार को पहले मैच में स्पोर्ट्स पॉइंट ने 17.5 ओवर में 188 रन (गौरव पाठक 78, मो. शाहबाज़ 47, अफ्फान, उमर, अली खान एवं सिद्धार्थ दो-दो विकेट) बनाकर दौलत हुसैन को 19.4 ओवर में 104 रन (अशरफ गाज़ी 32, फैज़ान अहमद 24, तन्मय मालवीय 21, सौरभ यादव 3/17, अश्वनी दुबे व आकाश भट्ट दो-दो विकेट) पर समेटा। गौरव पाठक मैन ऑफ द मैच रहे।

दूसरे मैच में कालीदास एकादश ने 18.5 ओवर में 104 रन (तैमूर 28, देवाशीष पांडेय 22, मार्कण्डेय चौरसिया 4/05, सावन सिंह 3/30, निशांत राय 2/24) बनाये। जवाब में शिवपुर क्लब ने 10.5 ओवर में 2 विकेट पर 108 रन (सिद्धार्थ दास 72 नाबाद, तैमूर व आशुतोष तिवारी एक-एक विकेट) बना लिए। मार्कण्डेय को टूर्नामेंट संरक्षक आशीष यादव ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

Next Story
Share it