T20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया का साथ छोड़ देंगे रवि शास्त्री, जाने पूरा मामला
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री जल्दी ही टीम से अलग होने वाले हैं। इस साल यूएई में भारत की मेजबानी में आइसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन होना...
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री जल्दी ही टीम से अलग होने वाले हैं। इस साल यूएई में भारत की मेजबानी में आइसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन होना...
- Story Tags
- Ravi Shastri
- BCCI
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री जल्दी ही टीम से अलग होने वाले हैं। इस साल यूएई में भारत की मेजबानी में आइसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। जानकारी के मुताबिक यह बतौर कोच शास्त्री का आखिरी टूर्नामेंट होगा। गौरतलब है कि पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ का नाम मुख्य कोच के तौर पर लिया जा रहा है।
टीम इंडिया के मुख्य कोच शास्त्री का कार्यकाल इस साल खेले जाने वाले आइसीसी टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है। जानकारी के मुताबिक बोर्ड उनके करार को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है वहीं द्रविड़ का नाम इस भूमिका से लिए सबसे आगे चल रहा है। श्रीलंका के दौरे पर गई भारतीय टीम के साथ उनको बतौर मुख्य कोच भेजा गया था।
रवि शास्त्री को पहली बार 2014 में टीम का मैनेजर बनाया गया था। वह 2016 टी 20 विश्व कप तक इस भूमिका में थे। अनिल कुंबले के कार्यकाल के बाद शास्त्री को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान से हार के बाद टीम इंडिया का कोच बनाया गया था। कुछ अधिकारियों ने कोच के लिए राहुल द्रविड़ को सर्वश्रेष्ठ विकल्प माना है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज अभी हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ दौरे पर मुख्य कोच थे। द्रविड़ जिन्होंने अंडर-19 और 'ए' टीमों और एनसीए के साथ काफी काम किया है।