ताहा-शशांक ने जय सेल्स वॉरियर्स को दिलाई जीत
प्रयागराज। ताहा अली (79 नाबाद, 36 गेंद, पांच चौके, सात छक्के) एवं शशांक उपाध्याय (75 रन, 35 गेंद, छह चौके, सात छक्के) के अर्धशतक से जयसेल्स वॉरियर्स...


प्रयागराज। ताहा अली (79 नाबाद, 36 गेंद, पांच चौके, सात छक्के) एवं शशांक उपाध्याय (75 रन, 35 गेंद, छह चौके, सात छक्के) के अर्धशतक से जयसेल्स वॉरियर्स...
प्रयागराज। ताहा अली (79 नाबाद, 36 गेंद, पांच चौके, सात छक्के) एवं शशांक उपाध्याय (75 रन, 35 गेंद, छह चौके, सात छक्के) के अर्धशतक से जयसेल्स वॉरियर्स ने स्पोर्ट्स प्वाइंट को 106 रन से हराकर कालीदास स्मृति टी-20 कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला अपने नाम किया।
दौलत हुसैन कॉलेज मैदान पर जय सेल्स वॉरियर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 252 रन (ताहा अली 79 नाबाद, शशांक उपाध्याय 75, प्रथम मिश्र 43, अभिषेक यादव 23, अनुराग सिंह व सौरभ यादव दो-दो विकेट) बनाकर स्पोर्ट्स प्वाइंट को 20 ओवर में 146 रन (अंकुर सरोज 44 नाबाद, आकाश भट्ट 25, दानिश अली व अमर चौधरी दो-दो विकेट) पर सीमित किया। ताहा अली को सपा नेता महबूब उस्मानी और मेडिसिन डिस्ट्रीब्यूटर के संचालक निमिष कपूर ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
मुख्य अतिथि तेज बहादुर सप्रु चिकित्सालय (बेली) के पूर्व सीएमएस डॉ. सुरेश द्विवेदी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता के महासचिव मनीष यादव एवं कंवीनर शमशेर अली चंदा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। संचालन क्रिकेट कोच मो. रिजवान ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि सोहन सिंह, सैयद मो. शहाब, चौधरी सईद अहमद, संतोष यादव, योगेंद्र पांडेय, अमित यादव, मंसूर अली, आमिर आब्दी, धर्मेंद्र, अनुज यादव आदि मौजूद रहे। मैच में मो. आरिफ एवं अरुण कुमार ने अंपायरिंग और खुर्शीद अहमद ने स्कोरिंग की।