मैच के बीच में तकरार पड़ी मेहंगी, आईसीसी ने लगाया भारी जुर्माना

  • whatsapp
  • Telegram
मैच के बीच में तकरार पड़ी मेहंगी, आईसीसी ने लगाया भारी जुर्माना
X

खेल के मैदान में अक्सर देखा जाता है कि खिलाड़ियों के बीच जीत के जुनून में अनबन हो जाती हैं। हालांकि कभी-कभी ये अनबन इतनी ज्यादा बढ़ जाती हैं कि इसका जुर्माना भी खिलाड़ियों को भुगतना पड़ जाता हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है हाल ही में जिम्बाब्वे और बांग्लादेश (Zimbabwe vs Bangladesh) के बीच। दरअसल हरारे में चल रहे पहले टेस्ट मैच में जबरदस्त टक्कर चल रही है। दोनों टीमों ने कुछ मौकों पर अच्छा खेल दिखाया है। दोनों की जोरदार टक्कर का आलम ये रहा है कि मैदान पर थोड़ी गर्मा-गर्मी भी देखने को मिली है। जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजारबानी (Blessing Muzarabani) और बांग्लादेश के तास्किन अहमद (Taskin Ahmed) के बीच मैच के दूसरे दिन गुरुवार 8 जुलाई को ऐसी ही तकरार देखने को मिली, जो अंपायरों और मैच रेफरी को पसंद नहीं आई। जिसका खामियाजा अब इन दोनों खिला़ड़ियों को सजा के तौर पर भुगतना पड़ा है। बता दे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को दोनों खिलाड़ियों पर तगड़ा जुर्माना लगाया है, जिसके चलते उनकी मैच फीस कटेगी।

हाँ ऐसा हम सब मानते हैं कि क्रिकेट मैच के दौरान हल्की-फुल्की तकरार आम बात है, लेकिन इस मैच में जो हुआ, वो कम ही देखने को मिलता है। मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश की पहली पारी के वक्त बल्लेबाजी कर रहे तास्किन अहमद का सामना मुजरबानी से हुआ। मुजरबानी ने अपनी एक गेंद के बाद सीधे तास्किन की ओर अपना रुख किया और उनके बेहद करीब पहुंच गए। तास्किन भी पीछे नहीं हटे और इस दौरान दोनों दोनों के सिर भी टकराए। दोनों ने कुछ अपशब्द भी एक-दूसरे को कहे।

अब इस पर कारबाई कर आईसीसी ने आचार संहिता के लेवल एक (अनुचित शारीरिक संपर्क) के उल्लघंन के दोष में दोनों खिलाड़ियों की मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया। आईसीसी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों को आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1.12 के उल्लघंन का दोषी पाया गया, जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, अंपायर, मैच रैफरी या किसी अन्य व्यक्ति (दर्शक भी शामिल) अनुचित शारीरिक संपर्क से संबंधित है। बता दे दोनों खिलाड़ियों पर सिर्फ जुर्माना ही नहीं लगा, बल्कि उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक एक डिमैरिट अंक जोड़ दिये गये हैं। इन दोनों को पिछले 24 महीनों में किसी उल्लंघन का दोषी नहीं पाया गया था। अगर दोनों के खातों में और भी डिमैरिट पॉइंट जुड़ते हैं, तो उन्हें प्रतिबंधित भी किया जा सकता है।

Next Story
Share it