राशिद खान की कप्तानी छोड़ने की असली वजह आई सामने

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
राशिद खान की कप्तानी छोड़ने की असली वजह आई सामने

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने 10 सितंबर को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा की लेकिन इसी बीच कप्तान राशिद खान ने अपना पद छोड़ने का फैसला ले लिया है।

तालिबान ने साफ तौर पर कहा है कि वह अफगानिस्तान में मेंस क्रिकेट को सपोर्ट करेगा, लेकिन जिस तरह से एसीबी मैनेजमेंट काम कर रहा है, वह तरीका राशिद खान को कुछ पसंद नहीं आया।

एसीबी के स्पोक्सपरसन ने क्रिकबज से कहा, 'राशिद खान टीम सिलेक्शन को लेकर खुश नहीं थे। जब उसने स्क्वॉड देखी, तो वह नाराज हुए और कप्तानी छोड़ने का फैसला ले लिया। ट्विटर पर लिखा था, 'एक कप्तान और देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते टीम सिलेक्शन का हिस्सा होना मेरा अधिकार है। एसीबी मीडिया ने जो टीम अनाउंस की, उसके लिए मेरी मर्जी नहीं पूछी गई थी। मैं अपना पद छोड़ने का फैसला लेता हूं। अफगानिस्तान के लिए खेलना हमेशा से मेरे लिए गर्व की बात रही है।'

बता दें कि , अफगानिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में अब मोहम्मद नबी की कप्तानी में खेलेगी।

Next Story
Share it