पंडित सुरेंद्र नाथ अवस्थी ऑडिटोरियम में शुरू हुई तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की आर्चरी प्रतियोगिता
इंडोर फील्ड आर्चरी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में इंडोर फील्ड और राष्ट्रीय स्तर की तीन दिवसीय आर्चरी प्रतियोगिता आज पंडित सुरेंद्र नाथ अवस्थी...


इंडोर फील्ड आर्चरी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में इंडोर फील्ड और राष्ट्रीय स्तर की तीन दिवसीय आर्चरी प्रतियोगिता आज पंडित सुरेंद्र नाथ अवस्थी...
इंडोर फील्ड आर्चरी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में इंडोर फील्ड और राष्ट्रीय स्तर की तीन दिवसीय आर्चरी प्रतियोगिता आज पंडित सुरेंद्र नाथ अवस्थी ऑडिटोरियम में शुरु हुई ।
आर्चरी एसोसिएशन के राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी सुभाष चंद्र नायक ग्राम्याचल सेवा समिति की चेयरमैन श्रीमती प्रेमा अवस्थी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सीताराम तथा उत्तर प्रदेश आर्चरी फील्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ अवस्थी तथा ग्राम्यांचल पीजी कॉलेज के प्रबंधक राजेश प्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता कर रही श्रीमती प्रेमा अवस्थी ने इस अवसर पर कहा राष्ट्रीय स्तर की इस तरह की प्रतियोगिता पहली बार ग्राम्यांचल प्रांगण में आयोजित होना ग्राम्याचल परिवार व इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। वही इस प्रतियोगिता में तमाम राज्यों के प्रतिभाग कर रहे प्रतिभावान बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर भी प्राप्त हो रहा है।
एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जनरल सेक्रेटरी निधि जैन के अनुसार इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश सहित राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश ,तेलंगाना, तमिलनाडु, बिहार, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र ,पंजाब, उत्तराखंड ,आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, चंडीगढ़ आदि प्रदेशों के करीब 800 से ज्यादा आर्चरी के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर दिव्यांश गर्ग, अर्चिता त्रिवेदी ,देवेंद्र महेंद्र प्रताप सिंह ,बृजेंद्र श्रीवास्तव सहित आर्चरी एसोसिएशन के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी गण व ग्राम्याचल परिवार से जुड़े लोग उपस्थित थे।