वाराणसी के फुटबालरों ने खैराबाद को हराकर जीती ट्राफी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
वाराणसी के फुटबालरों ने खैराबाद को हराकर जीती ट्राफी

स्थानीय क्षेत्र के नार्मल स्कूल मैदान पर केराकत डेवलपमेंट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन हो गया। 11 दिवसीय प्रतियोगिता का फाइनल मैच डीएलडब्ल्यू वाराणसी बनाम साहिल स्पोर्टिंग क्लब खैराबाद के बीच खेला गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महर्षि मूलचन्द ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स नदौली केराकत के डायरेक्टर इं. चन्द्रजीत यादव एवं शिक्षा जगत में मैनेजमेंट गुरू के नाम से विख्यात आचार्य बलदेव ग्रुप इंस्टीट्यूशन्स कोपा-पतरहीं के चेयरमैन अनिल यादव तथा कृष्ण सुदामा आफ इंस्टीट्यूट गाजीपुर के चेयरमैन डा. विजय यादव उपस्थित रहे।

साथ ही अन्य अतिथियों में आरपीएस महाविद्यालय उदयपुर के प्रबंधक कृष्ण कुमार यादव, भोजपुरी गायक रविन्द्र सिंह ज्योति, समूह सम्पादक रामजी जायसवाल, पूर्व चेयरमैन मीना साहू आदि रहे। इसके पहले मंचासीन सभी अतिथियों द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मैच का शुभारम्भ किया गया जहां ईस्टर्न मसाला व आरएसपीएल कम्पनी के तमाम अधिकारियों की उपस्थिति रही।

राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुये राष्ट्रगान कर वंदेमातरम के उद्घोष के साथ मैच शुरू हुआ जहां मुकाबले के पहले हाफ में वाराणसी ने खेल के 10वें मिनट में बढ़त बना ली लेकिन 12वें मिनट में खैराबाद की टीम ने एक गोल कर खेल को बराबर कर लिया। खेल में शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए वाराणसी की टीम ने 15वें व 19वें मिनट में लगातार दो गोल कर अपनी बढ़त बनाया। साथ ही मुकाबले के दूसरे हाफ के 8वें व 16वें मिनट में लगातार दो गोल कर मैच में अपनी जीत सुनिश्चित करते हुए प्रतियोगिता के फाइनल मैच में खैराबाद को 5-1 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। खेल में उम्दा प्रदर्शन करने वाले वाराणसी के खिलाड़ी संदीप को मैन आफ द मैच के रूप में ईस्टर्न मसाला की तरफ से दिया गया।

इसके बाद मंचासीन अतिथियों को आयोजन समिति सदस्यों ने माल्यार्पण करते हुये तेजस न्यूज स्मृति चिन्ह भेंट किया। तत्पश्चात् विजेता टीम को ट्राफी के साथ एलईडी टीवी एवं उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ वाशिंग मशीन दिया गया। एलईडी टीवी एवं वाशिंग मशीन घड़ी डिटर्जेन्ट वाशिंग पाउडर कम्पनी की तरफ से दिया गया। मैच रेफरी संतराम निषाद, मनीष निषाद व रूपेश शर्मा रहे तथा मैच का संचालन वीरेंद्र यादव व सुदर्शन यादव ने संयुक्त रूप से किया। वहीं पूरे कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष विनोद साहू ने किया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय यादव महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव सेना दिनेश यादव, गायिका ज्योति माही, रमाशंकर यादव, डा. चन्द्रसेन गुप्त, समाजसेवी राजीव साहू बबलू, सुशील सोनकर, कयाम खान, सादिक, गुड्डू प्रधान, ब्यूरो चीफ अजय पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार विनोद यादव, सत्य नारायण सोनी, ईस्टर्न मसाला के अधिकारी राजीव सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश साहू राजू ने किया। अन्त में संस्थापक दूधनाथ यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Next Story
Share it