विनीत-रितेश ने प्रयाग जिमखाना को सेमीफाइनल में पहुंचाया
प्रयागराज। विनीत सिंह (78 नाबाद, 52 गेंद, दस चौके) एवं रितेश जायसवाल (69 रन, 47 गेंद, 11 चौके) के अर्धशतक से प्रयाग जिमखाना ने एडवोकेट्स इलेवन को 103...


X
प्रयागराज। विनीत सिंह (78 नाबाद, 52 गेंद, दस चौके) एवं रितेश जायसवाल (69 रन, 47 गेंद, 11 चौके) के अर्धशतक से प्रयाग जिमखाना ने एडवोकेट्स इलेवन को 103...
प्रयागराज। विनीत सिंह (78 नाबाद, 52 गेंद, दस चौके) एवं रितेश जायसवाल (69 रन, 47 गेंद, 11 चौके) के अर्धशतक से प्रयाग जिमखाना ने एडवोकेट्स इलेवन को 103 रन से हराकर प्रयागराज टी-20 क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल मैदान पर रविवार को खेले गये मैच में प्रयाग जिमखाना ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन (विनीत सिंह 78 नाबाद, रितेश जायसवाल 69, अजय पांडेय 2/36, आजाद खान एवं मुकेश सिंह एक-एक विकेट) बनाये।
जवाब में एडवोकेट्स इलेवन की टीम 13.3 ओवर में 96 रन (शैलेंद्र सिंह 24, सैफ अहमद 21, विपिन पांडेय 3/19, अरुण कुमार व धीरज अवस्थी 2/25) पर सिमट गई। विनीत मैन ऑफ दि मैच चुना रहे।
Next Story