खेल पत्रकार अब्बास अली के निधन पर शोक की लहर

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
खेल पत्रकार अब्बास अली के निधन पर शोक की लहर

खेल पत्रकार एवं क्रिकेट कोच सैयद अब्बास अली का बुधवार रात हृदयगति रुक जाने के कारण उनके दरियाबाद स्थित आवास पर निधन हो गया। 46 वर्षीय अब्बास अली शहर के खेल परिवार से ताल्लुक रखते थे। भारतीय रेलवे टीम के कप्तान रहे हैदर अली के भतीजे एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व क्रिकेटर कासिम अली के पुत्र अब्बास ने खुद भी स्कूली स्तर पर इलाहाबाद क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया था। कई वर्षों तक उन्होंने एक प्रसिद्ध अंग्रेजी अखबार के खेल संवाददाता के तौर कार्य किया।

गुरुवार सुबह दरगाह हज़रत अब्बास में जनाजे की नमाज के बाद उन्हें दरियाबाद स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मिलनसार एवं हंसमुख स्वभाव के अब्बास के निधन की खबर पाकर समाचार पत्र एवं खेल से जुड़े लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। शहर की डीएसए कोचिंग सेंटर, दौलत हुसैन क्रिकेट अकादमी एवं डीएवी अकादमी ने शोक जताया है। मरहूम को इलाहाबाद प्रेस क्लब के सचिव मूनेंद्र बाजपेई, पूर्व अध्यक्ष रतन दीक्षित, पूर्व सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह, जैगम खान, अखिलेश त्रिपाठी, मो. मोईन, शोएब रिजवी, मोहन वर्मा, मो. रजी, खुर्शीद हसन, इमरान सिद्दीकी, केबी काला, देवेश मिश्र, परवेज आलम, रितेश जायसवाल, शादाब रजा, अस्करी अब्बास, नितिन सिब्बल, राकेश मिश्र, प्रशांत खरे, जावेद अहमद, मो. रिजवान सहित तमाम पत्रकारों, खेल प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Next Story
Share it