भारत को मिला ऑस्ट्रेलिया से पहली बार लगातार 3 टेस्ट सीरीज जीतने का मौका!
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को मेजबान टीम के साथ 4 टेस्ट की सीरीज खेलना है। पहला टेस्ट 17 दिसंबर से खेला जाएगा, जो डे-नाइट होगा। भारत ऑस्ट्रेलिया टीम को...


ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को मेजबान टीम के साथ 4 टेस्ट की सीरीज खेलना है। पहला टेस्ट 17 दिसंबर से खेला जाएगा, जो डे-नाइट होगा। भारत ऑस्ट्रेलिया टीम को...
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को मेजबान टीम के साथ 4 टेस्ट की सीरीज खेलना है। पहला टेस्ट 17 दिसंबर से खेला जाएगा, जो डे-नाइट होगा। भारत ऑस्ट्रेलिया टीम को पिछले दो टेस्ट सीरीज में शिकस्त दे चुकी है। इसको देखते हुए भारत के पास तीन सीरीज लगातार जीतने का मौका हैं। इससे पहले भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में 3-1 से हराया था। देखा जाए तो कहीं न कहीं भारत की टीम का ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने भारी हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस सीरीज पर अपना कब्ज़ा कौन करेगा। अगर देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया भी काफी दमदार हैं क्योंकि ये जीत भारत की पहली जीत थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 12 में से 8 सीरीज हारीं और 3 ड्रॉ खेली हैं।
इस बार भारत को एडिलेड, मेलबर्न, सिडनी और ब्रिस्बेन में 1-1 टेस्ट खेलना है, जो कि भारत 2018 में भी खेल कर जीता था। एडिलेट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में 31 और मेलबर्न टेस्ट में 137 रन से शिकस्त दी थी। सिडनी में खेला गया सीरीज का आखिरी टेस्ट ड्रॉ रहा था। पिछली बार एक मैच पर्थ में खेला गया था, जो ऑस्ट्रेलिया ने 146 रन से जीता था। इस बार यह मैच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। भारतीय टीम की तरफ से पुजारा, रहाणे, पंत और राहुल की-प्लेयर रहेंगे। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर चले जाएंगे। उनके जाने के बाद सारा दारोमदार अजिंक्य रहाणे के ऊपर होगा। क्योंकि विराट के बाद वे ही भारतीय तीन की कप्तानी संभालेंगे।
अदिती गुप्ता