मैदान पर हुआ अजूबा, स्टम्प से नहीं उठा गिल्लियों का भार

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
मैदान पर हुआ अजूबा, स्टम्प से नहीं उठा गिल्लियों का भार

कोई भी खेल हो हर खेल में कभी ना कभी कुछ ऐसा होता है जिसे देख सब अचम्भित रह जाते हैं। ठीक ऐसा ही कुछ इस खेल में हुआ। बता दे जिम्बाब्वे और बांग्लादेश (Zimbabwe vs Bangladesh) के बीच 23 जुलाई को दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान मैदान पर एक अजीबोगरीब घटना घटी। दरअसल हाल ही हुए मुकाबले में मैदान पर बैटिंग के दौरान अचानक से स्टंप्स हिल गए इतना ही नहीं गिल्ली भी नीचे गिर गई। वैसे तो ये आम बात है लेकिन इस बार ऐसा हुआ है जो हैरान कर दे रहा है। बता दे बात कुछ ऐसी है कि जब स्टम्प से गिल्ली गिरी तब न तो गेंद स्टंप्स के पास से गुजरी और न ही बल्लेबाज के शरीर का कोई हिस्सा या बल्ला उन पर लगा। यहां तक कि स्टंप्स के पास में कोई था भी नहीं। इसे देख सभी हैरान रह गए हैं।

जिसके बाद ही सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो सामने आया है। इसको देख लोग मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं कि मैदान पर भूत था और उसने ही स्टंप्स से छेड़खानी की। जानकारी के लिए बता दे यह घटना बांग्लादेश की बैटिंग के दौरान 18वें ओवर के दौरान हुई। इस दौरान तेंडाई चटारा बॉलिंग कर रहे थे और स्ट्राइक पर मोहम्मद सैफुद्दीन थे। इतना ही नहीं खुद बल्लेबाज भी स्टंप्स के हिलने से अचंभित नज़र आया। ऐसा माना जा रहा है कि तेज हवा के चलते स्टंप्स हिले थे और गिल्ली नीचे गिरी थी। लेकिन फिर भी यह घटना हैरान करने वाली रही क्योंकि मैदान में उस समय ज्यादा तेज हवाएं नहीं चल रही थी।

Next Story
Share it