WTC का फाइनल देखने के लिए फैन्स में दिखा क्रेज, लिमिटेड सीट्स के चलते 2 लाख में बिक रही है टिकट.....
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह है. टिकटों की मांग हर दिन बढ़ती जा रही है....


भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह है. टिकटों की मांग हर दिन बढ़ती जा रही है....
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह है. टिकटों की मांग हर दिन बढ़ती जा रही है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद एक मतपत्र प्रक्रिया के माध्यम से उपलब्ध टिकटों का कुछ प्रतिशत जारी करती है, जो 13 मई को बंद हो चुकी है. इस प्रक्रिया के माध्यम से केवल कुछ भाग्यशाली फैन्स को ही टिकट मिल पाया.
बाकी टिकट और पैकेज आईसीसी के आधिकारिक टिकट और ट्रैवल एजेंटों द्वारा बेचे जाते हैं. Insidesport.co के अनुसार मैच का इतना क्रेज है कि फैन्स 2 लाख रुपये में भी टिकट खरीद रहे हैं.
आईसीसी की ओर से नियुक्त एक आधिकारिक टिकट एजेंट कंपनी के मुताबिक हर कैटेगरी में टिकटों की बुकिंग की अच्छी मांग देखने को मिल रही है. बता दें कि साउथम्प्टन के मैदान पर सिर्फ चार हजार दर्शकों को आने की अनुमति मिली है.
दूसरी ओर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 10 जून से एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए 18 हजार फैंस को अनुमति मिल गई है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के पहले तीन दिन 18000 दर्शक शामिल होंगे. साउथम्पटन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में चार हजार दर्शक शामिल हो पाएंगे.
अराधना मौर्या