मोहाली के आईएस बिन्द्रा स्टेडियम में कैसा होगा मौसम का हाल

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
मोहाली के आईएस बिन्द्रा स्टेडियम में कैसा होगा मौसम का हाल


राजश्री सिंह

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है हालाकि 15 सितंबर , रविवार को होने वाला पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था जिसके बाद सीरीज का दूसरा टी20 मैच बुधवार को मोहाली के आईएस बिन्द्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 18 सितंबर को होने वाला ये मैच इस दोनों ही टीमों के लिए अहम बन चुका है जिसमें दोनों ही टीमें जीतने की तरफ देख रही हैं।
धर्मशाला स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में बारिश हो जाने के बाद अब मोहाली के आईएस बिन्द्रा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी20 मैच में मौसम पर हर किसी की नजरें बनी रहेंगी। वहां भी बारिश की संभावना नजर आ रही है।
मोहाली में बुधवार को अधिकतम 32 डिग्री और न्यूनतम 24 से 26 डिग्री सेल्शियश तामपाम रहने की संभावना है। तो वहीं यहां पर दिनभर सूरज और बादलों के बीच आंख मिचौली का खेल चलता रहेगा। 13 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इस सीरीज की ब्रॉडकास्टिंग का जिम्मा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। ऐसे में मैच का प्रसादरण स्टार स्पोर्ट्स हिंदी 1 और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी 1 एचडी पर हिंदी कमेन्ट्री तो वहीं स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी अंग्रेजी कमेन्ट्री में होगा। साथ ही डिजिटल मीडिया हॉट स्टार पर भी मैच का मजा लिया जा सकता है।

Next Story
Share it