Home > States > UPElectionWatch > प्रतापगढ़ : बारिश के चलते लोगों को सता रहा है बाढ़ डर, कर रहें है पलायन
प्रतापगढ़ : बारिश के चलते लोगों को सता रहा है बाढ़ डर, कर रहें है पलायन
हिमांशी प्रतापगढ़ नगर क्षेत्र के बेल्हा देवी मंदिर के पास सई नदी का लगातार बढ़ता जलस्तर देख स्थानीय लोगों को बाढ़ का डर सता रहा है। जानकारी के अनुसार...
Bachpan Creations | Updated on:28 Sep 2019 11:58 AM GMT
हिमांशी प्रतापगढ़ नगर क्षेत्र के बेल्हा देवी मंदिर के पास सई नदी का लगातार बढ़ता जलस्तर देख स्थानीय लोगों को बाढ़ का डर सता रहा है। जानकारी के अनुसार...
हिमांशी
प्रतापगढ़ नगर क्षेत्र के बेल्हा देवी मंदिर के पास सई नदी का लगातार बढ़ता जलस्तर देख स्थानीय लोगों को बाढ़ का डर सता रहा है। जानकारी के अनुसार तीन दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से सई नदी का जलस्तर बढ़ाता जा रहा है। वहीं सई नदी के किनारे आजाद नगर ,अजित नगर, सदर बाजार ,भुलियापुर सहित आधा दर्जन मोहल्ले में रहने वाले लोगों के मकान में बारिश का पानी पहुंच गया है इससे लोग परेशान हैं। हालांकि नगर पालिका प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से कई मोहल्लों में बारिश का पानी पहुंचा है । राहत व बचाव कार्य करते हुये कर्मचारी मशीन की मदद से बारिश के पानी निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
Next Story