पृथक बुन्देलखंड निर्माण के लिए जिलाधिकारी झांसी को मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय व् अन्य ने ज्ञापन सौपा

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
पृथक बुन्देलखंड निर्माण  के लिए जिलाधिकारी  झांसी को मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय व् अन्य ने ज्ञापन सौपा

3 साल की जगह 6 साल 4 माह बीत गए अब तो राज्य बनाओ के नारे के साथ बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के आह्वाहन पर माननीय प्रधानमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन श्रीमान जिला अधिकारी झांसी के माध्यम से भेंट किया गया। ज्ञापन में कहा गया कि पृथक बुन्देलखंड राज्य निर्माण कराये जाने के लिए आंदोलन लम्बे समय से किया जा रहा है। हर बुंदेली हृदय से अपना राज्य चाहता है।

गत लोकसभा (2014) चुनाव में झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सु.श्री. उमा भारती जी ने आप मान्यवर जी के समक्ष बुन्देलखंड राज्य 3 साल के भीतर बनवा देने का वादा बुन्देलखंड की जनता ने किया था।

उत्तर प्रदेश सरकार ने सात जनपदों क्रमशः झांसी, बाँदा, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, चित्रकूट एवं महोबा को मिलाकर बुन्देलखंड विकास बोर्ड का गठन किया है। इसी प्रकार मध्य प्रदेश सरकार ने सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना, दतिया एवं निवाड़ी को मिलाकर बुन्देलखंड विकास प्राधिकरण का गठन किया है। इन्ही समस्त जिलों को बुन्देलखंड मानकर केंद्र सरकार ने बुन्देलखंड पैकेज दिया था।

बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने मांग की है कि इन क्षेत्रों के साथ लहार, पिछोर, करेरा, गोहांड, चंदेरी, गंजबासौदा, कटनी, सतना का चित्रकूट आदि क्षेत्रों को जोड़कर अखंड बुन्देलखंड राज्य का निर्माण किया जाना चाहिये।

बुन्देलखंड राज्य 3 साल के भीतर बनवा देने के वादे के दुगने से 4 माह ऊपर हो गए है परंतु अभी तक केंद्र सरकार में राज्य निर्माण की कार्यवाही तक प्रारम्भ नही हुई है।

उन्होंने प्रधानमन्तिर से आग्रह कियाः है कि शीघ्र अखंड बुन्देलखंड राज्य का गठन कर अपना वादा पूरा कीजिये।

ज्ञापन भेंट करने वालो में रघुराज शर्मा,उत्कर्ष साहू,गिरजाशंकर राय ,ब्रजेश राय,कुंवर बहादुर आदिम नरेश वर्मा, मुकेश वर्मा, राज वर्मा, प्रदीप झा, अनुराग मिश्रा उर्फ अन्नु भईया

आदि उपस्थित रहे।

Next Story
Share it