फर्जी वेबसाइट बनाकर तिरुपति के लड्डू अवैध रूप से बेचने पर केस दर्ज.....

  • whatsapp
  • Telegram
फर्जी वेबसाइट बनाकर तिरुपति के लड्डू अवैध रूप से बेचने पर केस दर्ज.....
X


पैसे के लालच में अंधे लोग ठगने में भगवान को भी नहीं छोड़ते है। बस फर्क इतना है की तरीके जरूर बदल गए हैं अब लूट सामने से नहीं अब ऑनलाइन हो गई है। ऐसा ही एक मामला तिरूपति से सामने आया है। यहां फर्जी वेबसाइट के जरिए भगवान वेंकटेश के धर्मस्थल तिरुपति के लड्डुओं को अवैध रूप से बेचा जा रहा था। वेबसाइट का दावा था कि वह बहुत ही कम कीमत पर देश भर में कहीं भी तिरुपति के लड्डुओं को भेज सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। तिरुमाला में एक विशाल रसोई में बनाए जाने वाले भोग लड्डू तिरुपति के भक्तों के बीच बेहद प्रसिद्ध हैं। और इस तरह किसी की श्रद्धा से खेलना बिलकुल गलत है यह प्रसाद साल भर दुनिया के कोने-कोने में भेजा जाता है। तिरुपति प्रबंधन हर साल करीब दस करोड़ लड्डू बनवाता है और प्रत्येक लड्डू को पचास रुपये में बेचा जाता है।

जानकारी के लिए बता दें कि यह लड्डू डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.बालाजीप्रसादम.कॉम नाम की एक वेबसाइट के जरिए बेचा जा रहा था साथ ही वेबसाइट का दावा था कि वह कम कीमत में देश भर में तिरुपति के लड्डओं को पहुंचा सकते हैं। हालांकि इस मामले में कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है। बता दें कि भगवान वेंकटेश के इस धर्मस्थल में रोज हजारों भक्त भगवान के भोग का लड्डू पाते हैं। इस प्रसाद की खासियत यह है कि तिरुपति प्रबंधन हर साल करीब दस करोड़ लड्डू बनवाता है और साथ ही दुनिया के हर कोने में भगवान के भक्तों तक यह भगवान का भोग पहुंचाया जाता है।

अराधना मौर्या

Tags:    tirupati mandir
Next Story
Share it