उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत को देर रात किया गया एम्स मे रेफर

  • whatsapp
  • Telegram
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत को देर रात किया गया एम्स मे रेफर
X


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सीएम त्रिवेंद्र रावत को एम्स में भर्ती कराया जा चुका है। आपको बता दें कि 18 दिसंबर को सीएम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उनका क्वारंटाइन करके चिकित्सकों की देखरेख में इलाज चल रहा है।इससे पहले रविवार को देर शाम मुख्यमंत्री की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चिकित्सकों का एक पैनल उनकी देखरेख कर रहा है, हालांकि वरिष्ठ चिकित्सकों का कहना है कि उनकी हालत पूर्ण रूप से ठीक है। लेकिन एहतियात बरतते हुए उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती करा दिया गया है।मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए उनके फिजीशियन एसएन बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री को रविवार देर शाम तेज बुखार आ गया था जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमने उनका सिटी स्कैन भी कराया है, जिसमें उनके फेफड़ों में हल्का सा इन्फेक्शन पाया गया है।

आपको बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र रावत 18 तारीख को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके कुछ दिनों बाद उनकी बेटी बाप पत्नी भी कोरोनावायरस से संक्रमित मिली। सीएम त्रिवेंद्र रावत को वीआईपी वार्ड में भर्ती कराया गया है। और उनका इलाज लगातार चल रहा है।

नेहा शाह

Next Story
Share it