गुजरात में संबोधन के दौरान पीएम मोदी बोले वैक्सीन की तैयारी तेज, बड़े आंकड़ों में होगा वितरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर को गुजरात के राजकोट में आयुर्वेदिक अखिल भारतीय संस्थान की आधारशिला रखी और पूजा अर्चना की। बताया जा रहा है कि...


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर को गुजरात के राजकोट में आयुर्वेदिक अखिल भारतीय संस्थान की आधारशिला रखी और पूजा अर्चना की। बताया जा रहा है कि...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर को गुजरात के राजकोट में आयुर्वेदिक अखिल भारतीय संस्थान की आधारशिला रखी और पूजा अर्चना की। बताया जा रहा है कि इससे गुजरात का हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा इस शिलान्यास समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री समेत स्वास्थ्य मंत्री और राज्यपाल ने भी हिस्सा लिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां संबोधन के दौरान बताया किवर्ष 2020 में हमें यह अच्छी तरह से सिखाया है कि स्वास्थ्य ही संपदा है और यह चुनौतियों से भरा वर्ष था।
आपको बता दें गुजरात के राजकोट में 201 एकड़ का एक नया एप्स बनने जा रहा है जो कि गुजरात के स्वास्थ्य को मजबूती प्रदान करेगा। जिसको बनने में कोई करीब 1195 करोड़ रुपए लगेंगे।बताया जा रहा है कि एम्स में इलाज करने वाले लोगों के लिए अलग-अलग धर्मशालाएं बनाई जाएंगी जिसमें मुफ्त भोजन की भी व्यवस्था होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के बीच में आयुष्मान भारत जैसी कई योजनाओं की बात की जिसने देश के लाखों लोगों को लाभ दिया है।साथ ही उन्होंने वैश्विक महामारी के लिए वैक्सीन के वितरण को शुरू करने की बात भी कही।
आपको बता दें कि 28 दिसंबर तक राजीव गांधी अस्पताल में आने वाली वैक्सीन के लिए सभी व्यवस्थाएं करवा दी है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के मुताबिक नए साल से टीकाकरण की शुरुआत भी शुरू कर दी जाएगी। ऐसे में भारत के लिए एक बड़ी खुशी की बात है कि ऑक्सफोर्ड द्वारा बनाई गई वैक्सीन को मंजूरी प्राप्त हो गई है। वह अपने सभी ट्रायल में सफल साबित हुई है अब वैक्सीन का प्रयोग इमरजेंसी की स्थिति में किया जा सकेगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन पर बोलते हुए कहा कि नया साल 2021 इलाज की आशा लेकर आ रहा है, भारत में वैक्सीन को लेकर हर जरूरी तैयारी चल रही है।
प्रधानमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेई की समय की बात बताते हुए कहा कि 2003 में जब अटल बिहारी वाजपेई की सरकार थी तो भारतीय जनता पार्टी ने देश में कुल 6 एम्स बनाने की योजना बनाई थी। यह योजना 2012 तक पूरी हो गई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के बारे में बोलते हुए कहा कि पिछले 6 सालों में गुजरात में जो स्वास्थ्य का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है उसी का नतीजा है कि गुजरात अव्वल दर्जे पर इस वैश्विक महामारी से लड़ पा रहा है, जो कि बेहद प्रशंसनीय है।आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के राजकोट में नए एम्स का शिलान्यास करने गए हैं जहां से उनका लगातार संबोधन हो रहा है।
नेहा शाह