ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक के करीबी नेता विनय मिश्रा के ठिकाने पर सीबीआई की रेड
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता विनय मिश्रा के ठिकानों पर सीबीआई लगातार रेड मार रही है। सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में मवेशी तस्करी के मामले...


पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता विनय मिश्रा के ठिकानों पर सीबीआई लगातार रेड मार रही है। सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में मवेशी तस्करी के मामले...
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता विनय मिश्रा के ठिकानों पर सीबीआई लगातार रेड मार रही है। सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में मवेशी तस्करी के मामले में सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के नेता विनय मिश्रा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। आपको बता दें कि टीएमसी नेता विनय मिश्रा सांसद अभिषेकबनर्जी जोकि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं उनके काफी मुख्य माने जाते हैं।
सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों ने कहा है कि मवेशी तस्करी के सिलसिले में गुरुवार को पश्चिम बंगाल व्हाट ई एम सी के नेता विनय मिश्रा के कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की। उन्होंने कहा कि एजेंसी ने उन्हें इस चीज को करने के लिए लुकआउट भी जारी किया है।अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई कोलकाता में विनय मिश्रा के 2 ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। बीते दिनों एजेंसी ने तस्करी मामले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी के एक किंग पिंक समेत बीएसएफ के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया।
अधिकारियों के मुताबिक सीबीआई जांच प्रारंभ कर दी गई है। जिसमें पता चला था कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर भारी मात्रा में पशु तस्करी हो रही है। इस तस्करी में बीएसएफ के कुछ भ्रष्ट अधिकारी व कस्टम के कुछ अधिकारी भी शामिल है जिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पशु तस्करी के मामले में तृणमूल कांग्रेस के नेता विनय मिश्रा का भी हाथ पाया जा रहा है जिसको लेकर सीबीआई लगातार उनके सभी ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
अभिषेक बनर्जी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं, परंतु इसको लेकर भी अभी तक ममता बनर्जी की तरफ से किसी भी प्रकार की गतिविधियां प्राप्त नहीं हुई है।
नेहा शाह