किसानों का मसला गंभीर और संवेदनशील है :भूपेंद्र सिंह हुड्डा
सोनीपत, 03 जनवरीपूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को सोनीपत में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आंदोलनरत किसानों की...


सोनीपत, 03 जनवरीपूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को सोनीपत में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आंदोलनरत किसानों की...
सोनीपत, 03 जनवरी
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को सोनीपत में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आंदोलनरत किसानों की जानें जा रही हैं।गत 24 घंटों में 3 से 4 किसानों की शहादत हो चुकी है। किसानों का मसला गंभीर और संवेदनशील है अब हालात चिंताजनक हो गए हैं। अन्नदाता के प्रति सरकार की अनदेखी पीड़ादायक है। हुड्डा कर रहे थे।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोनीपत नगर निगम चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारों को जितवाने के लिए जनता का धन्यवाद किया। नवनिर्वाचित मेयर निखिल मदान युवा हैं और लोगों के बीच रहकर उनकी सेवा करेंगे। इससे पहले हुड्डा ने शिक्षाविद् होशियार सिंह मलिक को सभा में पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। कहा कि किसान की तकलीफ पूरे देश की तकलीफ है, क्योंकि बोता तो किसान है लेकिन खाता पूरा हिंदुस्तान है। हुड्डा ने कहा कि सरकार को बिना देरी लगाए तीनों कृषि क़ानूनों को रद्द करे और किसानों की सहमति से ही भविष्य में कोई फ़ैसला ले।