चरस तस्करी के आरोप में मंडी जिला में एक व्यक्ति हुआ गिरफ्तार
कुल्लू, 04 जनवरी )। चरस तस्करी का मामला बीती रात उस दौरान सामने आया जब पतलीकूहल पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी।थाना पतलीकुहल के अंतर्गत पुलिस ने चरस...


X
कुल्लू, 04 जनवरी )। चरस तस्करी का मामला बीती रात उस दौरान सामने आया जब पतलीकूहल पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी।थाना पतलीकुहल के अंतर्गत पुलिस ने चरस...
कुल्लू, 04 जनवरी )। चरस तस्करी का मामला बीती रात उस दौरान सामने आया जब पतलीकूहल पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी।थाना पतलीकुहल के अंतर्गत पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में मंडी जिला के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है। पुलिस टीम 15 मील के समीप पहुंची तो वहां वर्षा शालिका में एक व्यक्ति मौजूद था। पुलिस को देखते ही वह घबरा गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर जब उससे पूछताछ की व तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक किलो 12 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सोनू राम (59) पुत्र मगनु राम निवासी सचन तहसील पद्दर जिला मंडी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Next Story