किशोरी की कीटनाशक के सेवन से मौत,जांच में जुटी पुलिस

  • whatsapp
  • Telegram
किशोरी की कीटनाशक के सेवन से मौत,जांच में जुटी पुलिस
X

राजगढ़,11 जनवरी। छापीहेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कांकरिया में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी ने अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया, जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती शाम ग्राम कांकरिया निवासी कविता (15) पुत्री फूलसिंह दांगी ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। बेसुध हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका खुलासा नही हो सका। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की है।

हिन्दुस्थान

Next Story
Share it