जम्मू कश्मीर के गवर्नर मनोज सिन्हा ने सीमा पर शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी
श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने सोमवार को सेना के जवान को श्रद्धांजलि दी जो की रविवार को पाकिस्तान...


श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने सोमवार को सेना के जवान को श्रद्धांजलि दी जो की रविवार को पाकिस्तान...
श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने सोमवार को सेना के जवान को श्रद्धांजलि दी जो की रविवार को पाकिस्तान द्वारा18 जनवरी को सुंदरबनी सेक्टर में किए गए एक संघर्ष विराम उल्लंघन में चोटों के कारण दम तोड़ दिया ।घटना में 10 JAK RIF (जम्मू और कश्मीर राइफल्स) के निशांत शर्मा थे गंभीर रूप से घायल हो गए थे और कमांड हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था |
पाकिस्तान सेना ने सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया जिसमे पाकिस्तानी सेना के हमले का भारतीय सैनिकों ने जोरदार जवाब दिया।मनोज सिन्हा,सूचना और जनसंपर्क विभाग, ने ट्वीट किया | हमारा देश बहादुरों के सर्वोच्च बलिदानों का ऋणी है
"
Tributes to Naik Nishant Sharma,one of the four soldiers injured along LoC in an unprovoked ceasefire violation by Pak in Sunderbani sector on Jan 18,who attained martyrdom.Our country is eternally indebted to the supreme sacrifices of our bravehearts :LG @manojsinha_
— DIPR-J&K (@diprjk) January 25, 2021