कल से इस राज्य में शुरू होगी बोर्ड की परीक्षाएं, एग्जाम हॉल में एंट्री के लिए इन नियमों का करना होगा पालन-

  • whatsapp
  • Telegram
कल से इस राज्य में शुरू होगी बोर्ड की परीक्षाएं, एग्जाम हॉल में एंट्री के लिए इन नियमों का करना होगा पालन-
X


बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के 12 वीं के विद्यार्थियों की परीक्षाएं कल यानी 1 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षा के दौरान छात्रों को COVID-19 के दिशानिर्देश का पालन करना अत्यंत आवश्यक होगा. बता दें 12वीं के विद्यार्थियों की फाइनल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 16 जनवरी को ही जारी कर दिया गया है।

छात्रों को परीक्षा के दौरान फेस मास्क पहनना, सैनिटाइजर का प्रयोग एवं सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा और उस दौरान जूते पहनने पर भी पाबंदी लगी रहेगी।

परीक्षा स्थलों में धारा 144 लगाई जाएगी और अनधिकृत कर्मियों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई जाएगी. यदि कोई इन नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगेगा। यदि कोई ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उस पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा।

विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पूर्व तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. परीक्षा हाल को प्रत्येक दिन सैनिटाइज किया जाएगा। विद्यार्थियों को एग्जाम हाल में जूते और मोजे पहन कर आने पर प्रतिबंध लगाया गया हैं

Next Story
Share it