ओडिशा की एसिड अटैक सर्वाइवर ने पेश की हौसले की मिसाल

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
ओडिशा की एसिड अटैक सर्वाइवर ने पेश की हौसले की मिसाल

....

ओडिशा की रहने वाली प्रमोदिनी के लिए इस हफ्ते नए जीवन की शुरुआत हुई है. 'छपाक गर्ल ऑफ ओडिशा' के नाम से फेमस प्रमोदिनी सोमवार को अपने मंगेतर सरोज साहू के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गई. प्रमोदिनी पर 2009 में एसिड अटैक हुआ था. जब उन पर तेजाब से हमला किया गया था, उनके शरीर का 80 फीसदी हिस्सा जल चुका था और इस हमले ने उनकी दोनों आंखें छीन ली थीं। प्रमोदिनी की उम्र 29 साल है और उन्होंने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की।

कहते हैं कि खूबसूरती बाहरी नहीं अंदर की देखी जानी चाहिए और इसी का जीता-जागता उदाहरण है यह शादी। दोनों की शादी 1 मार्च को हई। तस्वीरें लोग काफी पसंद कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में प्रमोदिनी ने बताया, मेरे ऊपर 18 अप्रैल 2009 को एसिड अटैक हुआ था। उसके बाद 2014 में मैं सरोज से मिली। तब मेरा ईलाज चल रहा था। सरोज से दोस्ती हुई और अब शादी। इस पूरे दौर में उन्होंने मुझे काफी सहयोग दिया। उन्होंने यह साबित कर दिया कि एक भयावह घटना ओडिशा की 29 वर्षीय प्रमोदिनी राउल उर्फ ​​रानी को अपने पैरों पर वापस आने से नहीं रोक सकती।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it