निकिता तोमर मर्डर केस में कोर्ट ने दोनों आरोपियों को दिया दोषी करार..

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
निकिता तोमर मर्डर केस में कोर्ट ने दोनों आरोपियों को दिया दोषी करार..

.

फरीदाबाद के निकिता तोमर मर्डर केस में फास्ट ट्रैक कोर्ट का फैसला आ गया है. कोर्ट ने मुख्य आरोपी तौसीफ और उसके दोस्त रेहान को दोषी करार दिया है. इस केस में तीसरे आरोपी अजरुद्दीन को बरी कर दिया गया है. 26 मार्च को सजा पर बहस होगी. बीते साल 26 अक्टूबर को निकिता तोमर को धर्म परिवर्तन के लिए मना करने पर तौसीफ ने गोली मार दी थी. 1 अक्टूबर को इस मामले का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में शुरू हुआ था.

दिल को दहला देने वाले इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था. इस केस में अब इन दोनो आरोपियों को आईपीसी की धारा 302, 34, 120B, 366, 511 में दोषी करार दिया है. इस मामले में तीसरे आरोपी अजहरुद्दीन को बरी किया किया गया है.

आरोपी ने साल 2018 में भी निकिता का अपहरण कर निकिता पर शादी का दबाव बनाया था. निकिता के परिजनों ने FIR दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी तौसीफ को गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन उसके परिवारवाले हाथ-पैर जोड़ने लगे और निकिता के परिवार ने मामला वापस लेते हुए समझौता कर लिया. इसके बाद भी तौसीफ ने निकिता को परेशान करना नहीं छोड़ा.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it