बिहार बोर्ड रिजल्ट: शिक्षा मंत्री बोले हर स्ट्रीम में हमारी बेटियां टॉपर रही....
बिहार के बोर्ड की परीक्षा का परिणाम कुछ ही देर पहले घोषित कर दिया गया। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के...

बिहार के बोर्ड की परीक्षा का परिणाम कुछ ही देर पहले घोषित कर दिया गया। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के...
बिहार के बोर्ड की परीक्षा का परिणाम कुछ ही देर पहले घोषित कर दिया गया। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के सचिव संजय कुमार की मौजूदगी में जारी किया गया है। आंकड़ों के अनुसार बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा का रिजल्ट इस साल 12वीं में 78.04 30 दिन तक गया है इसी के साथ कॉमर्स में 91.48 छात्रों ने परीक्षा पास की है आर्ट्स में 77 और साइंस में 76 फ़ीसदी रिजल्ट बना रहा।
इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है 12वीं का रिजल्ट घोषित करते ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि तीनों स्ट्रीम में हमारी बेटियां टॉपर रही। जो कि बेहद खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की नीतियों के सफल होने का रिजल्ट है, बेटियों के बीच शिक्षा के प्रचार-प्रसार का सूचक है। उन्होंने आगे कहा कि तीनों स्ट्रीम में बेटियां टॉपर है इससे पता चलता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ रही हैं।
आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 80% छात्र पास हुए थे। इनमें से 493228 छात्रों की फर्स्ट डिवीजन आई थी जबकि करीब चार लाख 469439 स्टूडेंट सेकंड और करीब 56000 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए थे। आंकड़ों के अनुसार इस साल का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले काफी कम रहा।
नेहा शाह