उड़ीसा में आने वाले यास चक्रवात को लेकर के डीआरडीओ ने सुरक्षा के मद्देनजर उठाए एहम कदम.....

  • whatsapp
  • Telegram
उड़ीसा में आने वाले यास चक्रवात को लेकर के डीआरडीओ ने सुरक्षा के मद्देनजर उठाए एहम कदम.....
X

साभार : सोशल मीडिया


उड़ीसा में आने वाले तूफान के लिए भुवनेश्वर में 25 मई रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी डीआरडीओ के एकीकृत परीक्षण स्थल ने यास तूफान एवं चक्रवात के मद्देनजर उड़ीसा में स्थित चांदीपुर तथा अब्दुल कलाम द्वीप पर अपने प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाएं हैं।

आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार उड़ीसा राज्य में 7 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चक्रवात तूफान आने की संभावना है। जिसको लेकर के सरकार द्वारा भी सभी उचित कदम उठाए जा रहे हैं ताकि जनहानि ना हो सके।

मंगलवार को क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि भद्रक जिले में धामरा और चांदबाली के बीच तूफान के तट पर पहुंचने की आशंका प्रबल है। इतना ही नहीं इसके अतिरिक्त दो अलग अभियान नियंत्रण कक्ष तथा ब्लॉक भी स्थापित किए गए हैं।

मौसम विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि द्वीप आईटीआर से 80 समुद्री मील (110 किलोमीटर) दूर स्थित है और इसके चक्रवात से प्रभावित होने की आशंका अधिक है।

बता दें कि नियंत्रण कक्ष और ब्लॉक हाउस को 400 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं का सामना कर सकने के लिहाज से बनाया गया है।

नेहा शाह

Next Story
Share it