हरियाणा में बढ़ाया गया लॉकडाउन, ऑड-ईवन फार्मूले से खुलेंगी दुकानें.....
हरियाणा सरकार ने राज्य में जारी पाबंदियों को एक सप्ताह और बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति को...
हरियाणा सरकार ने राज्य में जारी पाबंदियों को एक सप्ताह और बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति को...
हरियाणा सरकार ने राज्य में जारी पाबंदियों को एक सप्ताह और बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन को 7 जून तक बढ़ाया जा रहा है। खट्टर ने कहा कि राज्य में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन अभी सावधानी बरतने की जरूरत है।
हालांकि, इस बार दुकानदारों को पाबंदियों से कुछ राहत दी गई है और दुकानें खोलने का समय बढ़ाया गया है। हरियाणा में शनिवार को 1,868 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं।
वहीं राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7,53,937 हो गई है। राज्य में एक दिनमें 97 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना वायरस के चलते अब तक 8,132 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएम खट्टर ने घोषणा की है कि अगले 7 दिनों तक यहां ऑड-इवन फॉर्मूले के तहत दुकानें खुलेंगी।
शिक्षण संस्थान 15 जून तक बंद रहेंगे। साथ ही राज्य में रात के 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों को राज्य सरकार मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के जरिए आर्थिक मदद देगी। इस योजना के तहत 18 साल से कम उम्र के बच्चों और किशोरों को मदद दी जाएगी।
अराधना मौर्या