राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल बोले- उत्तर प्रदेश में जल्द आएगा जनसंख्या नियंत्रण कानून
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर के राजनीतिक पार्टियों की हलचल के बीच राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने बयान जारी करते हुए बताया कि उत्तर...
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर के राजनीतिक पार्टियों की हलचल के बीच राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने बयान जारी करते हुए बताया कि उत्तर...
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर के राजनीतिक पार्टियों की हलचल के बीच राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने बयान जारी करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून बनने जा रहा है।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश की वर्तमान स्थिति चल रही है उसे ध्यान में रखते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाना बेहद अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि इस कारण को लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र भेजकर कानून बनाने की मांग की गई थी। इसके अलावा लाखों लोग इस कानून को बनाए जाने की मांग कर रहे हैं और जल्द ही अब उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाना है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया है।
राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने बताया कि जिस तरह से सरकार तमाम विकास कार्यों में जुटी हुई हैं। उस हिसाब से जो लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए वह अधिक जनसंख्या होने के कारण लोगों को उस मात्रा में नहीं मिल पा रहा है।
इसलिए जिस तरह से वर्तमान स्थिति है इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश एवं राज्य की स्थिति को देखते हुए जल्द ही उत्तर प्रदेश में जनसंख्या कानून नियंत्रण को लागू किया जाएगा।
नेहा शाह