जम्मू एयरपोर्ट पर विस्फोट, पुलिस और फोरेंसिक टीम की जांच जारी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
जम्मू एयरपोर्ट पर विस्फोट, पुलिस और फोरेंसिक टीम की जांच जारी

जम्मू एयरपोर्ट परिसर के नजदीक एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल इलाके में तेज धमाका हुआ है। स्टेशन के अत्यधिक सुरक्षा वाले तकनीकी क्षेत्र में शनिवार देर रात पांच मिनट के अंतराल में दो बड़े विस्फोट हुए। अधिकारियों ने की मानें तो फिलहाल पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट देर रात करीब सवा दो बजे हुए। पहले विस्फोट के कारण हवाईअड्डे के तकनीकी क्षेत्र में एक इमारत की छत ढह गई। इस स्थान की देखरेख का जिम्मा वायु सेना उठाती है और दूसरा विस्फोट जमीन पर हुआ। इसमें किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली थी।

एयरपोर्ट पर विस्फोट की खबर पर भारतीय वायुसेना की ओर से कहा गया है कि इस विस्फोट में किसी भी उपकरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, सिविल एजेंसीज के साथ मिलकर इस मामले की जांच की जा रही है। रविवार की सुबह दो कम तीव्रता के विस्फोट हुए, यह विस्फोट जम्मू एयर फोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया में हुआ है। बिल्डिंग की छत पर छोटा सा नुकसान पहुंचा है, जबकि बाकी विस्फोट खुले इलाके में हुए हैं। बता दें कि जम्मू एयरपोर्ट की हवाई पट्टी और एयर ट्रैफिक कंट्रोल वायुसेना के नियंत्रमण में है। इस हवाई पट्टी का इस्तेमाल यात्रियों की उड़ान के लिए भी किया जाता है। फिलहाल विस्फोट की जांच के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम मौजूद है, इसके अलावा बॉम्ब स्क्वॉयट टीम भी मौके पर मौजूद है।


अराधना मौर्या




Next Story
Share it