कोरोना कहर के बीच आसमान से भी बरसी आफत, आकशीय बिजली ने ली कईयों की जान

  • whatsapp
  • Telegram
कोरोना कहर के बीच आसमान से भी बरसी आफत, आकशीय बिजली ने ली कईयों की जान
X

उत्तर प्रदेश में रविवार को हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली ने कई जिंदगियां लील गई. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अकाशीय बिजली की चपेट में आने से 40 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए. कानपुर देहात में भोगनीपुर तहसील के अलग-अलग गांवों में पांच, घाटमपुर में एक, फतेहपुर जिले में सात और हमीरपुर के ऊपरी ग्राम में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं जयपुर के पास आमेर पैलेस में बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की आशंका है।

यह घटना उस समय हुई जब राजस्थान की राजधानी में बारिश के बीच लोग वॉच टावर पर चढ़कर सेल्फी ले रहे थे। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब बिजली गिरी उस वक्त दर्जनों लोग वॉच टावर पर मौजूद थे। बिजली गिरने के बाद उनमें से कई लोग दहशत के कारण पास के पहाड़ी जंगलों में कूद गए। बाद में पुलिस और नागरिक सुरक्षा कर्मियों ने 29 लोगों को बचाया।

मध्‍य प्रदेश में पिछले घंटों के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जगहों पर सात लोगों की मौत की खबर है। उत्तराखंड में मानसून सक्रिय नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून फिर सक्रिय होने से मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश की संभावना बनी हुई है। सूबे की राजधानी देहरादून के अलावा पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी जैसे जिलों में अगले 24 घंटे में बहुत भारी बारिश की संभावना विभाग ने व्यक्त की है। यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Next Story
Share it