कोरोना नियमों की अनदेखी पर दिल्ली की सरोजिनी नगर एक्सपोर्ट मार्केट को अगले आदेश तक किया गया बंद

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कोरोना नियमों की अनदेखी पर दिल्ली की सरोजिनी नगर एक्सपोर्ट मार्केट को अगले आदेश तक किया गया बंद

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर एक मार्केट को बंद करने का आदेश दिया है. जानकारी के मुताबिक, सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के लिए सरोजिनी नगर की एक्सपोर्ट मार्केट को अगले आदेश तक बंद करने को कहा है. वहीं, खबर है कि सरोजिनी नगर के अलग-अलग मार्केट एसोसिएशन ने आज बैठक बुलाई है. दिल्ली में किसी मार्केट को बंद करने को लेकर हुई कार्रवाई यह पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले, हाल ही में दिल्ली की एक और मशहूर जनपथ मार्केट में भी कोरोना नियमों का उल्लंघन का आरोप लगा था. जनपथ मार्केट को भी अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया था. यह फैसला जिलाधिकारी, डीडीएमए के चेयरमैन की मंजूरी के बाद लिया गया था.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम हुए हैं तो बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर लापरवाही की तस्वीरें आम हो गई हैं. यह लापरवाही मात्र सड़कों तक पर ही नहीं, बल्कि बचाव के इंतजामों को लेकर भी है. लोग मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल कम करने लगे हैं. इसके चलते इनकी मांग में 80 से 90 फीसद की गिरावट आई है. यह स्थिति तब है, जबकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों की ओर से कुछ माह में ही अगली लहर का अंदेशा जताया जा रहा है. अप्रैल और मई में मास्क व सैनिटाइजर की मांग चरम पर थी तो अब न्यूनतम पर है.

Next Story
Share it