कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच, असम सरकार ने पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग बढ़ाई
असम सरकार ने राज्य में कोरोना महामारी के चलते जारी आंशिक रात्रि कर्फ्यू के समय में बदलाव किया है. सोमवार को असम स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने...
असम सरकार ने राज्य में कोरोना महामारी के चलते जारी आंशिक रात्रि कर्फ्यू के समय में बदलाव किया है. सोमवार को असम स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने...
असम सरकार ने राज्य में कोरोना महामारी के चलते जारी आंशिक रात्रि कर्फ्यू के समय में बदलाव किया है. सोमवार को असम स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने इसको लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. इसमें कहा गया है कि राज्य में कोरोना के मामलों में पॉजिटिविटी रेट में सुधार को देखते हुए आंशिक नाइट कर्फ्यू का समय शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है. यह आदेश कल यानी 10 अगस्त की सुबह 5 बजे से पूरे राज्य में लागू हो जाएगा। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं के लिए ही घरों के बाहर जाने की इजाजत होगी. अगले आदेश तक राज्य में नाइट कर्फ्यू की यही टाइमिंग रहेगी.
गौरतलब है कि देश में पहले की अपेक्षा कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी हुई है लेकिन अभी भी वायरस का खतरा बना हुआ है. पिछले एक दिन में देश में कोरोना के कुल 36 से ज्यादा मामले सामने आए. जबकि वहीं लगभग 40 हजार लोगों ने इस वायरस को मात दी. पिछले 24 घंटों में इस वायरस से पूरे देश में 447 लोगों को मौत हुई. अगर असम की बात करें तो यहां रविवार को कोरोना के 568 नए मामले सामने आए जबकि 1100 से अधिक लोग ठीक हुए और कुल 15 लोगों की इस वायरस से मौत हुई. अगर सक्रिय मामलों की बात करें तो यहां 9712 कुल एक्टिव मामले हैं.