अवकाशप्राप्त मेजर सत्यावान गिरी व समाजसेवी बबलू साहू ने लहराया तिरंगा

  • whatsapp
  • Telegram
अवकाशप्राप्त मेजर सत्यावान गिरी व समाजसेवी बबलू साहू ने लहराया तिरंगा
X

जौनपुर। स्थानीय कस्बे के नहरन में स्थित ऐतिहासिक रामलीला मंच पर गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। ध्वजारोहण युवा समाजसेवी राजीव साहू 'बबलू' एवं अवकाशप्राप्त मेजर सत्यावान गिरी ने संयुक्त रूप से किया जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ। साथ ही श्री गिरी सहित उपस्थित अन्य लोगों ने मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् उपस्थित सभी लोगों ने देश की आजादी एवं शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान आरएसपीएल परिवार कानपुर से आये राकेश पाण्डेय ने उपस्थित सभी लोगों को घड़ी वाशिंग पाउडर दिया। कार्यक्रम का संचालन विनोद साहू ने किया।


इस अवसर पर अविनाश साहू, प्रिय साहू, स्नेह साहू, शिवम साहू, अभिषेक जायसवाल, गुलशन गुप्ता, जेठा लाल, सतीश जायसवाल, कपिल मौर्या, विनोद जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, गौरव जायसवाल, शिवबदन यादव, सभासद कान्ता यादव, शकील खान, सुरेश गुप्ता, सुरेश सेठ, रतनदीप साहू, छांगुर अग्रहरि, शमशेर खान, शाहरूख खान, अशोक मौर्य, आनंद गुप्ता, राहुल गुप्ता, रंजन गुप्ता, साजिद अहमद, बृजेश साहू, रूद्रा साहू, ऋषभ साहू, प्रदुम साहू, राधे, मोही साहू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Next Story
Share it