क्षेत्र में कोटेदार ने शुरू किया कोरोना के प्रति जागरूक करना
कोरोना जैसी भयंकर बीमारी व महामारी से बचाव हेतु सरकार व स्वस्थ् विभाग द्वारा जहां एक तरफ हर मुमकिन प्रयास जारी है। वहीं कस्बे के कोटेदारों ने भी अब...


कोरोना जैसी भयंकर बीमारी व महामारी से बचाव हेतु सरकार व स्वस्थ् विभाग द्वारा जहां एक तरफ हर मुमकिन प्रयास जारी है। वहीं कस्बे के कोटेदारों ने भी अब...
कोरोना जैसी भयंकर बीमारी व महामारी से बचाव हेतु सरकार व स्वस्थ् विभाग द्वारा जहां एक तरफ हर मुमकिन प्रयास जारी है। वहीं कस्बे के कोटेदारों ने भी अब लोगों को वैक्सीन लगवाने हेतु कमर कस ली है। कोई वैक्सीन लगवाने की सलाह दे रहा है तो कोई कैम्प लगाकर सहयोग करने मे लगा देखा गया। जबकि कोई वैक्सीन रजिस्टेशन कापी के साथ भी जमा करने की शुरुआत कर दी है। बताते चले कि कस्बे के सबसे बेहतर कहे जाने जाने वाले इसराईल कुरैशी व आफताब आलम कुरैशी ने कोविड के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुये शासन की मंशा के अनुसार सहयोग करने के लिये कैम्प लगाकर वैक्सीन लगवाने का एक अनोखा काम कर दिखाया है। वहीं अन्य कोटेदार भी वैक्सीन सहयोग मे आगे आने के साथ साथ जी जान से लग गये है। जबकि आज भी योजना के अनुसार सप्लाई अधिकारी इमरान के आदेशानुसार राशन वितरण करने का काम ग्रामीण इलाकों सहित कस्बे के कोटेदार रात मे भी जमे रहते है राशन आगे से देर में मिलने के कारण मेहनत दुगुनी तो हो गयी है मगर कोटेदार खुरशीद आलम बीती रात 10 बजे तक वितरण करने में जाडे की परवाह न कर डटे रहे। इस बात की लोग सराहना कर रहे है। जबकि सुधीर सलीम,शमीम बरायन, आलम, आदि कोटेदार भी गरीबों को एक माह मे दो बार राशन का वितरण कर सरकारी योजना का लाभ देने अपने नीजी काम की परवाह नही करते है। वहीं कुछ लोगों के इनुट, राशन कार्ड कटने व राशन कार्ड न होने के मामला सामने आ रहा है जो गरीबों के एक बडी समस्या है।
इस संबंध में सप्लाई अधिकारी इमरान व अतुल सिंह से बात की गयी तो बताया कि कोरोना जैसी भयंकर जानलेवा बीमारी से लोगों को बचाने और सलाह देने भी एक अच्छा काम है वैक्सीन लगवाने हेतु जागरूप करने से कोरोना के कहर पर विराम लग सकता है चेयरमैन प्रतिनिधि रियाज अहमद ने बताया कि वैक्सीन लगवाना बहुत ही जरुरीत्र है। सहयोग सब लोग करें कोरोना की हार हर हाल मे होगी और इस का नामों निशान मिट जायेगा। कस्बे ब्रहम्नान अर्चना मिश्रा के आवास के पास मोलवी कटरा उसरी, अहिरान नानपजान अली अकबर कटरा सहित तमाम जगहों पर वैक्सीन लगाने का काम आज भी जारी है और आगे भी जलता रहेगा। सभासद प्रतिनिधि इरशाद सिददीकी वसीम, शाहे आलम कुरैशी खुरशीद आलम संजय मिंबर अबसार मदनी राम सिंह आदि लोग भी वैक्सीन लगवाने की सलाह देते नजर आये और अपने वार्ड के लोगों के घर घर जाकर कैम्प लगाकर वैक्सीन लगवाने में सहयोग कर रहे है।