पूर्वी विधानसभा से आप प्रत्याशी ने किया नामांकन

  • whatsapp
  • Telegram
पूर्वी विधानसभा से आप प्रत्याशी ने किया नामांकन
X

लखनऊ। पूर्वी विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आलोक सिंह ने सोमवार को अपना नामांकन किया है। इस दौरान पार्टी कार्यकर्तों ने खुशी का इजहार किया है। आलोक सिंह ने पंतनगर यूनिवर्सिटी से बीटेक और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस से एमटेक की डिग्री हासिल की है। वर्ष 2012 में अमेरिकी नाम चीन कंपनी को छोड़कर लखनऊ को आशियाना बनाया। साथ ही पत्नी के साथ सर्वेभ्यो फाउंडेशन चला रहे थे। इससे पहले आलोक सिंह अमेरिका में प्रसिद्ध सेमी कंडक्टर कंपनियों ब्रॉडकॉम इंक और एनालॉग डिवाइसेस में काम कर चुके हैं। विगत वर्षों से स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए तकनीकी सॉफ्टवेयर प्लेटफार्म मिशन भरोसा, खुले बोखेल में गिरकर बच्चों की दुखद मृत्यु रोकने के लिए कानूनी औ बंद करवाने के कार्य समेत बच्चों के समग्र विकास के विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण करा चुके हैं। इसके अलावा रेरा, विकास प्राधिकरण और बिजली विभाग की समस्याओं समेत कोरोना काल में एंबुलेंस, ऑक्सीजन, दवाई, भोजन और राशन वितरण में अहम भूमिका रही है। इस बार आदमी पार्टी के सिंबल पर पूर्वी विधानसभा से ताल ठोक रहे हैं।

Next Story
Share it