जिला निर्वाचन अधिकारी ने की राजनीतिक दलों के साथ की बैठक
देवरिया। विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विकास भवन स्थित गांधी सभागार में राजनीतिक दलों के...


देवरिया। विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विकास भवन स्थित गांधी सभागार में राजनीतिक दलों के...
देवरिया। विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विकास भवन स्थित गांधी सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नामांकन से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं से अवगत कराया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन के दौरान प्रारूप-26 में प्रत्याशी कोई भी कॉलम खाली नहीं छोड़ेंगे। प्रत्येक कॉलम में शाब्दिक रूप में सूचना भरनी होगी। फॉर्म-ए और फॉर्म-बी राजनीतिक दलों के अधिकृत व्यक्ति द्वारा हस्ताक्षरित एवं वास्तविक रूप में होने चाहिए। सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को दस हजार रुपये जमानत के रूप में और अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रत्याशी को पाँच हजार रुपये जमा करने होंगे। अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रत्याशी को छूट के लिए जाति प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी को, यदि उनका कोई आपराधिक इतिहास है तो उसकी सूचना फॉर्म सी-1 पर भरनी होगी और उसे समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल से प्रचारित कराना होगा। बिना डबल डोज वैक्सीनेशन के किसी भी राजनीतिक दल के व्यक्ति को पोलिंग एजेंट या काउंटिंग एजेंट के रूप में अनुमति नहीं नहीं दी जाएगी। डबल डोज वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र कोविन पोर्टल से डाउनलोड होना चाहिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए 4 फरवरी से 11 फरवरी तक नामांकन किया जा सकता है। प्रत्याशी के साथ दो प्रस्तावक ही नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं। नामांकन पुरर्वाह्न 11 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक किया जाएगा। रविवार के दिन नामांकन नहीं होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मॉडल कोड आफ कंडक्ट और कोविड गाइड लाइन का पालन करने का आह्वान किया। बैठक में एडीएम (प्रशासन) कुंवर पंकज, एसडीएम मंजूर अहमद अंसारी, भाजपा के डॉ गंगा शरण पांडेय, अजय कुमार शाही समाजवादी पार्टी के दिव्यांश श्रीवास्तव बसपा के रोहित कुमार गौतम, तारकेश्वर मणि त्रिपाठी, शिव शंकर सिंह, उत्कर्ष नारायण राय, उदय भान यादव सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
-एमएलसी चुनाव की दी जानकारी
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को एमएलसी चुनाव के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एमएलसी चुनाव की अधिसूचना 10 फरवरी को जारी होगी। नामांकन हेतु अंतिम तिथि 17 फरवरी, नामांकन की जांच की तिथि 18 फरवरी, नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि 21 फरवरी निर्धारित की गई है। मतदान की तिथि 7 मार्च तथा मतगणना 12 मार्च को होगी जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदान केंद्र, स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल के बारे में जानकारी दी।