प्राथमिक विद्यालय का ताला तोडकर लगाया जा रहा शादी पंडाल
ब्लॉक बलहा अंतर्गत ग्राम पंचायत आमापोखर के मजरा गुलालगांव के प्रथामिक विद्यालय में एक अनोखा मामला देखने को मिला है, शासन द्वारा शख्त निर्देश होने के...


ब्लॉक बलहा अंतर्गत ग्राम पंचायत आमापोखर के मजरा गुलालगांव के प्रथामिक विद्यालय में एक अनोखा मामला देखने को मिला है, शासन द्वारा शख्त निर्देश होने के...
ब्लॉक बलहा अंतर्गत ग्राम पंचायत आमापोखर के मजरा गुलालगांव के प्रथामिक विद्यालय में एक अनोखा मामला देखने को मिला है, शासन द्वारा शख्त निर्देश होने के बावजूद भी प्रथामिक विद्यालय में शादी समारोह संपन्न कराए जा रहे हैं। आपको बताते चलें कि शासन द्वारा शख़्त निर्देश दिये गये हैं। कि परिषदीय विद्यालय में शादी आदि समारोह सम्पन्न नही हो सकते हैं अगर ऐसा पाया जाता है तो सम्बन्धित विद्यालय इंचार्ज जिम्मेदार होगा लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत आमा पोखर के मजरा गुलालगांव के प्राथमिक विद्यालय में 5 फरवरी को शादी का भव्य पंडाल सजाया जा रहा है। जब इस विषय में विद्यालय इंचार्ज से जानकारी ली गयी तो विद्यालय इंचार्ज ने बताया की शादी समारोह संपन्न करने के लिए प्राथमिक विद्यालय की चाभी मांगी गई थी।मेरे द्वारा अभिभावक से उच्च अधिकारियों से आदेश लेने की बात कही गयी किंतु शादी अभिभावक द्वारा बिना किसी प्रकार आदेश व बिना चाभी के प्राथमिक विद्यालय के गेट के ताला तोड़कर शादी का पण्डाल लगा लिया गया है।
इस विषय में विद्यालय इंचार्ज द्वारा बताया गया कि मैने संकुल प्रभारी को रिपोर्ट दी है। संकुल प्रभारी द्वारा भी जो भी प्रक्रिया होती है वह सब बीएसए साहब को लिखित में दे दी है। जो भी कार्यवाही होगी बीएसए साहब के ऊपर निर्धारित है। इसके बावजूद भी शादी का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से प्राथमिक विद्यालय में सजता हुआ दिखाई दे रहा है। जबकि किसी भी सरकारी स्कूल में शैक्षणिक कार्यक्रम के अलावा शादी आदि समारोह का आयोजन करना प्रतिबंधित है