दस हजार का इनामिया शातिर जालसाज गिरफ्तार

  • whatsapp
  • Telegram
दस हजार का इनामिया शातिर जालसाज  गिरफ्तार
X

राजधानी की थाना गोमती नगर पुलिस ने सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी व कूट रचित ज्वाइनिंग लैटर बनाकर भोले-भाले लड़कों से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए की ठगी करने वाले ₹10000 का ईनामिया गैंगस्टर एक्ट के शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को थाना गोमतीनगर पुलिस टीम ने उप निरीक्षक मनीष वर्मा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी व कूट रचित जॉइनिंग लैटर बनाकर भोले-भाले लड़कों से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए की ठगी करने वाले ईनामिया गैंगस्टर एक्ट के शातिर अभियुक्त रितेश श्रीवास्तव निवासी वार्ड नंबर 10 इंदिरा नगर कस्बा सेवरही थाना सेवरही जिला कुशीनगर को उस समय दबोच लिया जब वह अपने नए शिकार की तलाश में निकला था। पुलिस ने विभिन्न मुकदमों में वांछित शातिर को गिरफ्तार करते हुए कड़ी पूछताछ के साथ जेल भेज दिया है।

Next Story
Share it