पुलिया का टूटा डिवाइडर दे रहा दुर्घटना की दावत
मोहन मार्ग स्थित ढेडे़ मऊ व सैफलपुर के मध्य शारदा सहायक सिंचाई विभाग खंड 2 के अंतर्गत काकोरी रजबहा पर निर्मित पुलिया का डिवाइडर 6 महीना से टूटा पड़ा...


मोहन मार्ग स्थित ढेडे़ मऊ व सैफलपुर के मध्य शारदा सहायक सिंचाई विभाग खंड 2 के अंतर्गत काकोरी रजबहा पर निर्मित पुलिया का डिवाइडर 6 महीना से टूटा पड़ा...
मोहन मार्ग स्थित ढेडे़ मऊ व सैफलपुर के मध्य शारदा सहायक सिंचाई विभाग खंड 2 के अंतर्गत काकोरी रजबहा पर निर्मित पुलिया का डिवाइडर 6 महीना से टूटा पड़ा है जिससे आवागमन में भारी वाहन निकलने से अन्य वाहन चपेट में आ जाते हैं और दुर्घटनाएं हो जाती हैं वैसे तो सायं काल से लेकर रात्रि में लोग आए दिन जरूर दुर्घटना हो जातीं है लोग समझ नहीं पाते हैं ।
वैसे तो वर्तमान समय में चुनाव का दौर चल रहा है तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि इधर से गुजरते हैं और चुनाव में लगे रिटर्निंग अफसर ,सेक्टर मजिस्ट्रेट भी इधर से गुजरते हैं परंतु उक्त समस्या पर किसी की नजर नहीं पड़ती है और नजर अंदाज करते हैं निकल जाते हैं
पुलिया की स्थिति को देखकर के आसपास और राहगीरों में रोष व्याप्त है लोगों ने यह भी बताया कि कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत भी कराया गया है परंतु नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा है।