बेसहारा गोवंशों को ग्रामीणों ने किया पंचायत भवन में बंद।

  • whatsapp
  • Telegram
बेसहारा गोवंशों को ग्रामीणों ने किया पंचायत भवन में बंद।
X

हरदी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में किसानों ने खेतों में नुकसान कर रहे बेसहारा मवेशी को खदेड़ कर गांव के ही पंचायत भवन में बंद कर दिया। फसल बर्बादी से आजिज किसानों ने प्रशासन से गौवंशों को गौशाला में भेजने की मांग की है। वहीं ग्रामीणों द्वारा पंचायत भवन में गौवंश बन्द किये जाने की खबर से प्रशासन में हड़कम्प मच गया। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने नगर व ग्राम पंचायत स्तर पर गौशाला बनवा दी थीं। लेकिन प्रशासनिक अधिकारी खुले घूम रहे आवारा गौवंशों को पूर्ण रूप से गौशाला भेजने में नाकाम रहे हैं। जिसके चलते खेतों में आवारा गौवंश किसान के द्वारा मेहनत से उगाई जाने वाली फसल में नुकसान करते रहते हैं। मंगलवार को आवारा गौवंशों से आजिज आकर महसी ब्लॉक के सिकंदरपुर गांव में किसानों ने गांव के ही पंचायत घर में लगभग 50 गोवंशों को बंद कर दिया। किसानों का कहना है कि आवारा गौवंशों के द्वारा फसल में किया जा रहा नुकसान बर्दाश्त से बाहर है।

Next Story
Share it